किशनगंज में छात्र देवनंदन रॉय उर्फ सुरजीत रॉय (16) ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कोचिंग संचालक आदिल रब्बानी पर छात्र के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। घटना के 38 दिन बाद भी मुख्य आरोपी आदिल रब्बानी फरार है, जबकि मृतक की मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि आदिल रब्बानी लंबे समय से हॉस्टल में देवनंदन का शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी ने शोषण का वीडियो रिकॉर्ड कर छात्र को ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर देवनंदन ने छत्तरगाछ स्थित कोचिंग छोड़ दी और पौआखाली चला गया, लेकिन आरोपी ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। वॉट्सऐप कॉल कर देवनंदन को धमकियां देता रहा परिजनों के अनुसार, आदिल रब्बानी रात 1-2 बजे वॉट्सऐप कॉल कर देवनंदन को धमकियां देता रहा। लगातार मिल रही धमकियों और शोषण से बच्चा गहरे डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार, 28 अक्टूबर को घर लौटने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। एसपी सागर कुमार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई मामला दर्ज होने के बावजूद 38 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी आदिल रब्बानी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मृतक की मां पिछले 38 दिनों से पोठिया थाना, पहाड़कट्टा थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर एसपी सागर कुमार से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। ‘मेरा बेटा बहुत होशियार था, कोचिंग वाले ने उसे बर्बाद कर दिया’ मां ने रोते हुए कहा, “मेरा बेटा बहुत होशियार था। कोचिंग वाले ने उसे बर्बाद कर दिया। अब न्याय तक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।” मृतक के बड़े भाई देवाशीष रॉय ने बताया, “मेरा भाई निर्दोष था। आरोपी हॉस्टल में अकेला पाकर गलत काम करता था और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है।” शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, आत्महत्या के लिए उकसाना और पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 127/25 दर्ज किया गया है। इसमें शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, आत्महत्या के लिए उकसाना और पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इलाके में यह भी चर्चा है कि आदिल रब्बानी का शिकार केवल देवनंदन ही नहीं था। कई अन्य छात्र-छात्राओं के साथ भी उसके आपत्तिजनक वीडियो होने की बात सामने आ रही है, हालांकि डर के कारण अभी तक कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। कोल्था कॉलोनी, छत्तरगाछ में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
https://ift.tt/D5TH1IZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply