DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आतंकी डॉ. आदिल की व्हाट्सएप चैट सामने आई:अस्पताल प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाया, सैलरी से विस्फोटक के लिए ₹8 लाख दिए; UP से पकड़ा था

दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉक्टर्स विस्फोटक जुटाने के सैलरी से पैसा देते रहे। गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों की बैंकिंग डिटेल और मोबाइल रिकॉर्ड से इसके सबूत मिले हैं। सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर अस्पताल में काम करने वाले डॉ. आदिल अहमद की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है, जिसमें वह एडवांस सैलरी के लिए गिड़गिड़ा रहा है। जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के धौज-फतेहपुरा तगा गांव में बरामद सामग्री और दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक पर डॉक्टरों ने 26 लाख रुपए खर्च किए थे। इसमें से 8 लाख रुपए डॉ. आदिल ने भी दिए थे। जांच एजेंसियां अब आदिल के संपर्कों की तलाश कर रही हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच आगे बढ़ रही है तो नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक 2 हजार से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है। जांच में सामने आया है कि आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. आदिल, डॉ मुजम्मिल, डॉ शाहीन सईद और डॉ उमर नबी ने ब्लास्ट की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी। इसमें विस्फोटक खरीदने और उसको बनाने को लेकर आतंकियों ने अपने वेतन के रुपए भी खर्च कर दिए। कौन है आतंकी डॉ. आदिल और कैसे उसने फंडिंग जुटाई… कश्मीर से इस्तीफा देकर साल भर पहले सहारनपुर आया
डॉ. आदिल मूल रूप से कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा का रहने वाला है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की और अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में रेजिडेंट डॉक्टर की नौकरी भी कर चुका है।
साल 2024 में अस्पताल से इस्तीफा देकर वह सहारनपुर आ गया। यहां कई अस्पतालों में काम करने लगा। बाद में फेमस मेडिकेयर अस्पताल में मोटे सैलरी पैकेज पर जॉइन किया। 4 अक्टूबर को आदिल ने जम्मू-कश्मीर में शादी की। पुलिस के अनुसार, डॉ. आदिल का भाई भी डॉक्टर है। उसकी पत्नी रुकैया भी मनोचिकित्सक है। श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने पर रडार पर आया
17-18 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए जाने की घटना सामने आई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि पोस्टर लगाने वाला शख्स आदिल ही था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने GMC अनंतनाग में छापा मारा। जांच के दौरान आदिल के लॉकर से एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए। इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उससे सख्त पूछताछ शुरू हुई। दिल्ली में भी कर चुका है काम, वहीं से सहारनपुर पहुंचा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आदिल ने 2024 में दिल्ली स्थित ऑस्कर अस्पताल (वी-ब्रास) में एक साल तक काम किया। वहां उसकी मुलाकात ऑस्कर अस्पताल में कार्यरत डॉ. अंकुर चौधरी से हुई। बाद में डॉ. अंकुर ने उसे फेमस मेडिकेयर अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज मिश्रा से मिलवाया। इसके बाद फेमस मेडिकेयर अस्पताल में उसका वेतन 5 लाख रुपए प्रति माह तय हुआ था। इसके बाद वह लगातार सहारनपुर में रहा। सैलरी लेने के लगातार मैसेज किए, चैट सामने आई
दिल्ली ब्लास्ट से करीब 2 महीने पहले डॉ. आदिल ने सहारनपुर में अपने अस्पताल की मैनेजमेंट से सैलरी देने की गुहार लगाई थी। इसकी वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें वह अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी से अपना वेतन मांगता हुआ नजर आ रहा है। वह लगातार कह रहा है कि उसको वेतन की काफी जरूरत है। चैट में उसने कहा कि उसका वेतन मिल जाए तो वह आभारी रहेगा। इसके साथ वेतन ट्रांसफर करने को लेकर वह अकाउंट नंबर भी बता रहा है। आदिल ने 8 लाख रुपए की मदद की
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट में अपने आपको उड़ाने वाले डॉ. उमर नबी के साथी डॉ आदिल ने विस्फोटक खरीदने में अपने वेतन के पैसों से सहयोग किया। आतंकियों ने 26 लाख रुपए का विस्फोटक सामान खरीदा था। इसमें 8 लाख रुपए डॉ आदिल ने दिए थे। इसमें से कुछ पैसे कैश में दिए गए ,जबकि कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। जांच एजेंसी अब इसकी हर कड़ी की जांच कर रही है। अब पढ़िए डॉक्टर आदिल की वॉट्सऐप चैट
5 सितंबर: गुड ऑफ्टरनून सर, मैंने सैलरी क्रेडिट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। सर, मुझको रुपए की बहुत जरूरत हैं। मेरे ही खाते में डाल देना सर..जो खाता मैंने आपको पहले दिया था। 6 सितंबर: गुड मार्निंग सर, आप कर दीजिए, आपका आभार रहेगा। 7 सितंबर: सर, सैलरी जल्द से जल्द चाहिए, पैसे चाहिए। प्लीज, आपकी बहुत मदद होगी। 9 सितंबर: प्लीज कल कर दीजिए, मुझे बहुत अधिक जरूरत हैं सर। शादी में गए लोग जांच एजेंसी के रडार पर आतंकी आदिल की शादी 4 अक्टूबर को कश्मीर में हुई। शादी की छुट्टी लेकर वो कश्मीर गया था। वहां से 27 दिन बाद सहारनपुर लौट आया था और हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी शादी में अस्पताल के डॉक्टर और कुछ स्टाफ मेंबर भी गए थे। ये सभी एजेंसियों की रडार पर है। इसके अलावा कश्मीर के जो लोग शादी में शामिल हुए थे, एजेंसी उनकी लिस्ट बना रही है। दरअसल, जांच एजेंसियां ये जानना चाहती है कि कही ऐसा तो नहीं है कि शादी में इस मॉड्यूल से जुड़ा कोई और शख्स तो शामिल नहीं हुआ था। दिल्ली ब्लास्ट में 15 मौतें, अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था टेरर मॉड्यूल
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र सरकार ने बताया कि यह एक आत्मघाती आतंकी हमला था, जिसमें कार चला रहा डॉ. उमर नबी भी मर गया।
उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था और फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। 10 नवंबर को दिन में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था।
यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रों का पढ़ाने वाले डॉ. मुज्जमिल और डॉ. शाहीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने फरीदाबाद में आतंकियों के ठिकानों से 2900 किलो विस्फोटक, असॉल्ट रायफलें सहित कई आधुनिक हथियार भी बरामद किए थे। उसी दिन शाम में डॉ. उमर ने दिल्ली जाकर धमाका किया था। विस्फोटक के लिए केमिकल फरीदाबाद से खरीदने का शक
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार की दोपहर फरीदाबाद में एनआईटी नेहरू ग्राउंड में बीआर साइंटिफिक एंड केमिकल्स शॉप पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुकान का मालिक लाल बाबू है, जो ऑथोराइज्ड डीलर है। उसके यहां से कालेजों और यूनिवसिर्टी सहित कई अस्पतालों की लैब में केमिकल सप्लाई किया जाता है। जांच एजेंसी के पास जानकारी थी कि डॉ. मुजम्मिल ने यहीं से केमिकल खरीदा था, जिसको लेकर जांच एजेंसी रिकार्ड चेक किया है। एजेंसी ने कुछ रिकार्ड में कब्जे में लिया है, लेकिन इसकी किसी ने कोई पुष्टि नही की है। ————————— ये खबर भी पढ़ें….
आतंकी अदील की पत्नी सर्जन, हनीमून पर जाने वाला था:शादी के 32वें दिन पकड़ा गया; सहारनपुर में अकेला रहता था, 5 लाख सैलरी सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी डॉ. अदील अहमद और उसके साथियों की यूपी को दहलाने की साजिश थी। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकियों की बाकायदा ट्रेनिंग हुई थी। इसके बाद ये भारत आए और वेस्ट यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों को अपना ठिकाना बनाया। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/oPz503b

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *