बिहार राज्य महिला आयोग ने आज सोनपुर मेला के “शोभा सम्राट थियेटर” और “पायल एक नजर” थियेटर में जाकर औचक निरीक्षण किया। वहां के महिला कलाकार से मिलकर पूछताछ की। सभी कलाकार वहां बालिग थी। कई सालों से ये लोग थियेटर से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। एक कलाकार ने बताया कि पहले घर की मजबूरी में जुड़ी। पहले बुरा लगता था, अब आदत हो गई है। एक कलाकार ने बताया कि मेरे दादा थियेटर लाईन में पहले से जुड़े थे। मैं यहां दादा के दोस्त के थियेटर में काम करती हूं। सोनपुर मेला में 6 थियेटर चल रहा था। बिहार राज्य महिला आयोग, पटना के स्वतः संज्ञान लेने के उपरांत सारण पुलिस के द्वारा टीम बनाकर जांच किया गया। जिसमें गुलाब विकास थिएटर और न्यू गुलाब विकास थियेटर में पांच नाबालिग लड़कियां पाई गई। सारण प्रशासन द्वारा दोनों थियेटर के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया और दोनों थियेटर को बंद करवा दिया गया। सोनपुर मेला में चल रहे थियेटर के मालिक को अध्यक्ष के द्वारा थियेटर में कार्य कर रही कलाकार के ऊपर उसके खान-पान और स्वास्थ्य संबंधी विषय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। भास्कर की खबर पर लिया था संज्ञान बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा था आज दैनिक भास्कर डिजिटल में मैंने एक खबर देखी, जिसमें सोनपुर में चल रहे थिएटर में कार्यरत महिलाओं से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्हें प्रलोभन देकर थिएटर से जोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर हम लोगों ने स्वतः संज्ञान लिया है। हम लोगों ने एसपी को चिट्ठी भी लिखी है। 1 दिसंबर, सोमवार को महिला आयोग की टीम स्थल निरीक्षण करेगी। दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के दिए गए निर्देश महिला आयोग में चिट्ठी में लिखा कि सारण जिलान्तर्गत सोनपुर मेला में चल रहे थियेटर में कार्य कर रही महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। पुलिस प्रशासन इस मामले पर निष्क्रिय दिख रही है। इस घटना पर महिला आयोग के द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है। अतः अनुरोध है कि उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपने स्तर से अविलम्ब छान-बीन कर नियमानुसार दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाए। इसके साथ ही अबतक के काम में कार्रवाई से आयोग को अविलम्ब अवगत कराना सुनिश्चत की जाए।
https://ift.tt/EyKZUiT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply