सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद स्थानीय खेल भवन में 19 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। इसको लेकर बुधवार को खेल भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार भारोत्तोलन संघ की उपाध्यक्ष सह जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्षा डॉ शिप्रा सोनी ने की। बैठक में प्रतियोगिता से संबंधित तैयारियों, खेल स्थल, उपकरणों की उपलब्धता, खिलाड़ियों के आवासन, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सह खेलों इंडिया स्मॉल भारोत्तोलन सेंटर जहानाबाद के कोच गिरिजेश कुमार ऊर्फ मनीष ने स्वयं आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा जिला भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर आवासन, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रतियोगिता का संचालन सुचारु रूप से हो सके। जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्षा डॉ शिप्रा सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक के अलावा जिलाधिकारी अलंकृता पांडे, बिहार भारोत्तोलक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार भारोत्तोलक संघ के योजना समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार केशरी एवं रूबन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह होंगे।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply