भास्कर न्यूज | शिवहर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिले में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 एसएसपी शैलेश अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक तथा 28 अक्टूबर को अहले सुबह 3 बजे से 9 बजे तक शहर के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि जोरी माइल चौक से राजस्थान चौक, जिला गेट, नवयुवक विद्यालय, रजिस्ट्री चौक, पछियारी पोखर, सब्जी मंडी, प्रखंड कार्यालय, जेल गेट एवं गौशाला चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. इस दौरान केवल पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। एसएसपी ने जिला वासियों से अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग दें ताकि छठ पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हो सके। किसी आपात स्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 8709250965, 0612-257088 पर संपर्क किया जा सकता है।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply