DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आज जमींदोज होगा आवासीय जमीन पर बना कॉम्पलेक्स:भीड़ को दूर रखने के लिए किया जाएगा पूरा इलाका सील, लगेंगी दो पोकलेन मशीनें

सेंट्रल मार्किट के बहुमंजिला कॉम्पलेक्स का बचा हिस्सा आज गिराया जाएगा। इसको लेकर रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है। भीड़ तंत्र को ध्वस्तीकरण कार्रवाई से दूर रखने के लिए कॉम्पलेक्स के पास का हिस्सा बैरिकेड टेप से सील कर वहां फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया गया है। ताकि कार्रवाई प्रभावित ना हो और जल्द ध्वस्तीकरण को पूर्ण किया जा सके। सुबह 10 बजे कार्रवाई शुरु करने के संकेत अफसरों ने दिए हैं। पांच घंटे में 40 प्रतिशत गिरा कॉम्पलेक्स
शनिवार को कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देरी से शुरु हुई। इसका नतीजा यह रहा कि पांच से साढ़े पांच घंटे में कॉम्पलेक्स का महज 40 प्रतिशत हिस्सा ही ध्वस्त हो पाया। सूर्यास्त होने और दुर्घटना की संभावना को देखते हुए अफसरों ने कार्रवाई रविवार सुबह तक के लिए टाल दी। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से कॉम्पलेक्स के चारों तरफ लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि कोई पास ना जा सके। इसके अलावा नौचंदी थाने से दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 9 बजे पहुंच जाएगा फोर्स
प्रशासन कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके लिए हिदायत दे दी गई है कि सुबह 9 बजे पूरा फोर्स सेंट्रल मार्किट पहुंच जाएगा और ध्वस्तीकरण के पहले ही बैरिकेड टेप से व्यवस्था तैयार करेगा। शनिवार को जो कमियां सामने आईं थी, उन्हें दूसरे दिन की कार्रवाई के दौरान कवरअप किया जाएगा। यह फोर्स रहेगा मौके पर तैनात
महिला थाना, एएचटीयू, सिविल लाइन, नौचंदी, मेडिकल के अलावा कोतवाली, गंगानगर का फोर्स तैनात रहेगा। इनके अलावा डेढ़ कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। दमकल विभाग के दो फायर टेंडरों पर चार चार फायरकर्मी रहेंगे। जबकि आठ कर्मचारी फायर एग्जीग्यूशर के साथ पूरी कार्रवाई के दौरान वहीं रहेंगे। दो पोकलेन मशीन की व्यवस्था
शनिवार को ध्वस्तीकरण कार्रवाई में देरी की एक वजह केवल एक पोकलेन मशीन की मौजूदगी भी रही। आवास एवं विकास परिषद के अफसरों की मानें तो रविवार को दो पोकलेन मशीन के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु की जाएगी इसको लेकर कंपनी से बात हो चुकी है। ध्वस्तीकरण पर यह बोले अफसर :
– एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस व प्रशासन इस कार्रवाई में सहयोगी की भूमिका में हैं। आवास एवं विकास परिसर की ओर से फोर्स मांगा गया था जो उपलब्ध कराया गया। रविवार को कुछ अतिरिक्त पुलिसबल के साथ कार्रवाई शुरु होगी।
– उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार का कहना है- डेढ़ घंटे का समय और मिल जाता तो शनिवार शाम को ही काम्पलेक्स ध्वस्त हो जाता। शेष हिस्सा आज तोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस व प्रशासन से चर्चा हो चुकी है। सुबह 9 से 10 के बीच कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी ताकि अगली रणनीति पर काम शुरु हो जाए।


https://ift.tt/MYUWHZL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *