अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में जयमंगलागढ़ में नव वर्ष के प्रथम दिन माता जयमंगला का गर्भगृह बंद रहेगा। इस अवसर पहुंचने वाले श्रद्धालु को माता के गर्भगृह द्वार से ही माता की पूजा अर्चना कर सकेंगे। वहीं कावर झील पक्षी बिहार में नौका बिहार पर भी पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि इस दौरान नए साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ जयमंगलागढ़ पहुंचेंगी। इस दौरान अनुमंडल प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति कर दी है। मंझौल गढ़पुरा पथ पर भारी वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जयमंगलागढ़ परिसर में चलंत शौचालय सहित स्वच्छता के अन्य व्यवस्था किए गए हैं। गर्भगृह का द्वार रहेगा बंद बता दें कि इस बार माता जयमंगला के मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है। तब से श्रद्धालुओं की संख्या और कावर झील में पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालांकि पूर्व के सालों में भी एक जनवरी को माता जयमंगला का गर्भगृह बंद कर दिया जाता था। ताकि श्रद्धालुओं की अधिकता के कारण कोई आपाधापी उत्पन्न न हो। इस साल भी एक जनवरी को माता का गर्भगृह बंद रहेगा। श्रद्धालु गेट पर से ही माता का दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
https://ift.tt/zPuONMb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply