आजमगढ़ में एक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया था। विवाद की शुरुआत तीखी नोक-झोंक से हुई। लेकिन देखते ही देखते मामला बढ़ गया। एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने फावड़े से हमला बोल दिया, जिससे युवक की गर्दन कट गई। घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस और डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन तब तक मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे रौनापार थाना क्षेत्र के श्रीही मनोरथपुर दुबौली गांव की है। जानिए पूरा मामला…
खेत का मेड काटने को लेकर हुई लड़ाई
मृतक की पहचान जितेंद्र चौहान (40) पुत्र मुसाफिर चौहान के रूप में हुई है। जितेंद्र चौहान का जमीन को लेकर गांव के ही सुगन चौहान से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। शनिवार की रात करीब 10 बजे मेड़ काटने को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होनी लगी। इस दौरान सुगन चौहान के लोगों ने जितेंद्र चौहान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच सुगन चौहान ने फावड़े से युवक की गर्दन पर हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले शव पोस्टमॉर्टम को भेजा इसके बाद करीब 11:30 बजे परिजनों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और लोगों की पूछताछ की लेकिन तब तक मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में मृतक के परिजनों ने सुगन चौहान, इंद्रपाल चौहान, राबड़ी देवी और पार्वती देवी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जमीन को लेकर दोनों में थी पुरानी रंजिश
गांव की महिला ने बताया-रात करीब 10 बजे जितेंद्र चौहान शराब पीकर घर पर बैठे थे। इसी बीच सुगन चौहान उनके घर के पास पहुंचा और दोनों के बीच खेत को लेकर कहासुनी हो गई। अचानक सुगन ने जितेंद्र पर हमला कर दिया। नशे में होने की वजह से जितेंद्र जमीन पर गिर गए। इसके बाद सुगन के लोगों ने उन्हें लोहे की रॉड से पीटा और इसी बीच फावड़े से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/EyCOi93
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply