आजमगढ़ के शहर कोतवाली में रहने वाली महिला ने केनरा बैंक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला वंदना श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि मेरा खाता केनरा बैंक में है। उस खाते में श्री राम फाइनेंस कंपनी का कमीशन और स्वयं जमा किया पैसा और मेरे पति द्वारा खाते में जो धनराशि भेजी जाती थी। मुझ प्रार्थिनी को जब भी पैसे की जरूरत होती थी तो आपके बैंक में आकर निकासी पर्ची भरकर पैसों को निकालती थीं। अभी तक अपने खाते पर आज तक एटीएम कार्ड, चेकबुक बैंक से जारी नहीं करवाया गया है। और न ही कोई यूपीआई आईडी नहीं बनवाई है। 11 अगस्त को हुई मामले की जानकारी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता का कहना है कि 11 अगस्त 2025 को खाते में दर्ज मोबाइल नंबर पर श्रीराम फाइनेंस कम्पनी का कमीशन आया तथा बैलेंस दिखाया जिसपर हम प्रार्थिनी चौंक गयी। मेरे खाते में लगभग 1,27,000 कम दिखाई दे रहा है। जिसकी जानकारी पर साइबर थाना रानी की सराय आजमगढ़ में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी तथा ऑन लाइन बैंक में भी शिकायत की गई है और पासबुक प्रिंट शाखा में कराया गया तो पता चला कि पांच अगस्त 2025 को खाते से एक रुपया तथा आठ अगस्त 2025 को 49,999 तथा उसी दिन पुनः 3,0000, और पुनः 20,000, 9 अगस्त को 27,000 रु को मेरे खाते से निकाली गई है। कुल खाते से निकाली गयी धनराशि 1,27,000 है। जबकि दर्ज मोबाइल नंबर पर पैसे निकालने की कोई मैसेज नहीं आया और न ही कोई ओटीपी बताया गया है फिर भी किन परिस्थितियों में बिना एटीएम कार्ड, चेकबुक या यूपीआई तथा बिना ओटीपी के यह रकम हमारे खाते से निकली है। यह कहीं न कहीं संदिग्धता केनरा बैंक के शाखा के कर्मचारी की भी हो रही है। ऐसे में पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
https://ift.tt/YqroRNZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply