DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आचार संहिता में ₹88.74 लाख जब्त:शिवहर में 213 लोग गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी

शिवहर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक ₹88 लाख 74 हजार 599 जब्त किए हैं और 213 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार भी उपस्थित थे। एसपी सिन्हा ने बताया कि एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) द्वारा यह राशि जब्त की गई है। बीएनएनएस की धारा 126 और 129 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126 के तहत 3800 प्रस्तावों के विरुद्ध 1939 बंध पत्र प्राप्त हुए हैं, जबकि शेष के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। विभिन्न मामलों में कुल 213 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 922 लीटर अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, 3.415 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। 134 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया है और कई अवैध लाइसेंसी हथियार व कारतूस भी जब्त किए गए हैं। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 832 लाइसेंसी हथियारों में से 452 जमा कराए जा चुके हैं। 112 लाइसेंसों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है, जबकि 37 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत चार मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए-3) के तहत 45 प्रस्तावों में से 30 पर जिलाधिकारी का आदेश प्राप्त हो चुका है और कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के निवासियों से मतदान के दिन भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कई टीमें गठित की हैं, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके।


https://ift.tt/DxVjogs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *