भास्कर न्यूज | चिरैया थाना क्षेत्र के अकौना गांव में रविवार देर शाम अचानक लगी भीषण आग में एक टीन फुस की आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-ही-देखते तीन मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गई। अग्निपीड़ित यादोलाल सहनी ने बताया कि आग लगने से दो बकरियां, एक भैंस, नगद 20 हजार रुपए, कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। करीब दो लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन दल के पहुंचने के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उधर, सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं। वहीं, विधानसभा प्रत्याशी अच्छेलाल यादव ने भी अग्निपीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और अंचल प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। गांव में इस घटना से मातम का माहौल है।
https://ift.tt/lEj12Hv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply