सिटी रिपोर्टर | नावकोठी आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा फायर आपदा न्यूनीकरण पर गोष्टी सह मॉकड्रील कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार नावकोठी में शनिवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता सीओ सूरज कुमार ने की। फायर आपदा न्यूनीकरण पर चर्चा करते हुए जिला साधन सेवी रणविजय पाठक, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी भगवान पासवान ने अगलगी से बचाव और जागरूकता पर चर्चा की। जिला प्रशिक्षक मो अकरम ने आग लगने के कारण और उससे बचाव के उपाय बताये। उन्होंने बताया कि दो झोपड़ियां को सटाकर ग्रामीण क्षेत्रों में घर नहीं बनाने चाहिए। झोपड़ी में मिट्टी का लेप लगाना चाहिए। खाना बनाते समय बर्तन में दो बाल्टी पानी रखना आवश्यक है। जहां तक संभव हो भोजन खुले में सुबह 9:00 से पहले और शाम 6:00 के बाद ही।बनाएं। थ्रेसर मशीन के पास दो ड्राम पानी रखें, काम खत्म होने के बाद गैस के रेगुलेटर बंद रखें। खेतों में पराली और खरपतवार मत जलाएं। हवा बहने के समय भूलकर भी आग ना लगाये। जलते हुए माचिस की तीली और सिगरेट बीड़ी के टुकड़े को यत्र तत्र नहीं फेकें। रसोई घर में मिट्टी का तेल एवं ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखें। मौके पर प्रधान अग्निक धर्मेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, अग्निक सूरज कुमार,अंचल और प्रखंड के कर्मी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
https://ift.tt/EPVUZls
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply