DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा छावनी के एक पते पर 350 मतदाता:भाजपा विधायक डा. धर्मेश ने अपनी विधानसभा की मदाता सूची में गड़बड़ी के लगाए आरोप

आगरा छावनी विधानसभा भाजपा विधायक डा. जीएस धर्मेश ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि छावनी के एक पते पर 350 मतदाता दर्ज हैं। 65 बूथों पर 6349 मतदाता गलत हैं। प्रेसवार्ता में ये कहा
बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा विधायक ने कहा-चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान से पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 65 बूथों की मतदाता सूची का अध्ययन किया है। जिसमें 6349 मतदाता गलत हैं।
उन्होंने बताया-छावनी विधानसभा क्षेत्र में 469 बूथ हैं। जिसमें 4,82,942 मतदाता हैं। उन्होंने 65 बूथों की मतदाता सूची में पंजीकृत 45,521 मतदाताओं का अध्ययन किया। जिसमें पता चला कि 6,349 गलत या फर्जी हैं। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा-5,400 महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, लेकिन उनके वोट अब भी मायके के पते पर दर्ज हैं। 949 मतदाता ऐसे हैं, जिनके नाम सूची में दो बार (डुप्लिकिकेट) दर्ज हैं।
डा. जीएस धर्मेश ने कहा-अगर इन फर्जी 6,349 वोटों को हटा दिया जाए, तो सही मतदाताओं की संख्या केवल 39,172 रह जाएगी। बीएलओ पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाए। कहा-ये न तो घर-घर जाते हैं और न ही मतदाताओं की जांच करते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता कि किस घर में कितने मतदाता हैं। उन्होंने इस गड़बड़ी के लिए सीधे तौर पर बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जा कर मतदाता सूची का सत्यापन करने के बजाय मतदान केंद्र पर बैठकर काम निपटाते हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लापरवाह बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। कोठी नंबर 46 में 350 मतदाता भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि सदर बाजार के एक पते पर 350 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। उन्होंने कहा-कोठी नंबर 46 में 500 लोग रहते हैं, इनमें से 350 मतदाता हैं। सभी एक समुदाय हैं।
उन्होंने इन मतदाताओं के ‘बांग्लादेशी या रोहिंग्या’ होने का संदेह जताया। कहा कि प्रशासन केवल आधार कार्ड देखकर उन्हें सही मान रहा है, जबकि आधार कार्ड किसी व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण नहीं होता। विशेष पुनरीक्षण अभियान की सराहना
डॉ. धर्मेश ने हालांकि चुनाव आयोग के SSR अभियान की सराहना की और कहा कि यह मतदाता सूची को शुद्ध करने का एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अभियान को सख्ती से लागू किया जाए ताकि फर्जी वोटर हटाए जा सकें और ईमानदार मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर से कार्रवाई की मांग
विधायक डा. जीएस धर्मेश ने जिला प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर से मांग की कि इस तरह की अनियमितताओं को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले चुनावों की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा।


https://ift.tt/kJ4qZCo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *