आगरा में नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार से 5 लोगों को रौंदने के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद जब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे बेल मिल गई। इसकी जानकारी होने पर आलाधिकारियों ने फटकार लगाई। बाद में गैरइरादतन हत्या की धारा बढ़ाई गई। तब आरोपी को दोबारा रिमांड ली गई और जेल भेजा गया।
राजदीप एंक्लेव निवासी अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार रात को नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार से 9 लोगों को चपेट में ले लिया था। इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। भीड़ ने आरोपी चालक को मौके से ही पकड़ा था। पुलिस उसे भीड़ से बचाकर थाने ले गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल लापरवाही में गाड़ी चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। थाना न्यू आगरा पुलिस ने इतने बडे़ मामले में आरोपी को बचने को पूरा मौका दिया। इसी धार में आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। कोर्ट में इस धारा में उसे जमानत मिल गई।
आरोपी की जमानत मिलने की जानकारी पर पुलिस आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा जुड़वाई। मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कराए। इसके बाद रविवार को एक बार फिर से आरोपी की रिमांड ली गई और कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/64jq2n1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply