'आई लव मोहम्मद' के जवाब में 'आई लव महादेव' के पोस्टर… वाराणसी की सड़कों पर संतों ने लगाया
उत्तर प्रदेश में शुरू हुए ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस के जवाब में अब वाराणसी के संतों ने ‘आई लव महादेव’ का पोस्टर जारी किया है. संतों ने शंखनाद के साथ पोस्टर जारी करते हुए ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष किया. उन्होंने इस कदम को देश में विदेशी फंडिंग से रची जा रही साजिश का जवाब बताया.
Source: आज तक
Leave a Reply