इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में इस बार बिहार की मजबूत मौजूदगी दिखेगी। 16 दिसंबर को अबूधाबी के एतिहाद एरीना में होने वाली नीलामी में 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें बिहार के चार क्रिकेटर होंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजी गई सूची में तेज गेंदबाज साकिब हुसैन, मोहम्मद इजहार, साबिर खान और विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ शामिल हैं। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही रिटेन कर लिया है। मोहम्मद इजहार : सीएसके के नेट बॉलर रह चुके हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट लिये थे। वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट गेंदबाज रह चुके हैं। इजहार पहली बार मेगा ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं। साबिर खान : आरआर के नेट बॉलर रह चुके हैं मोतिहारी के तेज गेंदबाज साबिर खान का नाम 2022 के आईपीएल ऑक्शन में भी आया था। इसके बाद उन्हें आरसीबी के कैंप में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया। पिछला सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज बिताया था। इस बार वे सीधी नीलामी में उतर रहे हैं। विपिन सौरभ : दो बार किसी ने बोली नहीं लगाई औरंगाबाद के सत्येंद्र नगर के विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ भी 2024 और 2025 की नीलामी में शामिल हुए थे। हालांकि तब टीमों ने उन पर बोली नहीं लगाई। विपिन बिहार के लिए 26 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट-ए और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं। अंडर-19 स्टेट लेवल पर वे 19 जिलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। साकिब हुसैन : केकेआर ने 2024 में खरीदा था गोपालगंज के 21 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन 2024 और 2025 की नीलामी का हिस्सा रह चुके हैं। 2024 में केकेआर ने 20 लाख में खरीदा था। वे चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर भी रह चुके हैं। साकिब 6 फर्स्ट क्लास और 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में 16 विकेट ले चुके हैं।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply