DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आंध्रप्रदेश हादसा- बाइकर नशे में था:डिवाइडर से भिड़कर मौत हुई, बाइक बस के नीचे फंसी; जिंदा जले 20 यात्री

आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को पुष्टि कर दी कि कुर्नूल बस हादसे की वजह बने बाइक सवार दोनों व्यक्ति नशे में थे। बाइक का पहले ही एक्सीडेंट हो चुका था। बाइक सवार हरिशंकर भी रोड डिवाइडर से टकराने के कारण मर चुका था। पीछे बैठा स्वामी सड़क पर पड़ी बाइक और शंकर को हटा पाता, इससे पहले ही तेज रफ्तार बस आ गई। बाइक बस में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसट गई। जिससे उसका फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। हादसे की यह पूरी कहानी हरिशंकर के साथ बाइक पर पीछे बैठे एरी स्वामी ने पुलिस को बताई। लगातार दो दुर्घटनाओं और बस में आग लगने के बाद स्वामी डरकर अपने गांव तुग्गली चला गया था। बाद में पुलिस ने स्वामी से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो भी इन्हीं दोनों का है, जिसमें हरिशंकर नशे में नजर आया था। 24 अक्टूबर की सुबह NH-44 पर चिन्नातेकुरु गांव के पास बस में आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। 19 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई थी। हादसे की भयावहता बताती 2 तस्वीरें… एरी स्वामी ने पुलिस को बताई आपबीती… DIG कोया प्रवीण ने बताया कि हमें फोरेंसिक टीम से पुष्टि मिली है कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति हरिशंकर और एरी स्वामी नशे में थे। स्वामी ने शराब पीने की बात भी स्वीकार की है। उसने बताया कि हरिशंकर 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे लक्ष्मीपुरम गांव से बाइक पर स्वामी को तुग्गली गांव छोड़ने के लिए निकला था। दोनों ने पहले एक ढाबे पर खाना खाया। दोनों रात 2.24 बजे किआ कार शोरूम के पास एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे। पेट्रोल पंप पर उनके रुकने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हरिशंकर लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिखा था। इलाके में तेज बारिश हो रही थी। इसलिए पेट्रोल पंप से निकलने के कुछ ही देर बाद बाइक फिसल गई। इसमें हरिशंकर दाहिनी ओर गिरकर डिवाइडर से टकरा गया। जब स्वामी ने शंकर को सड़क के बीच से खींचकर उसकी जांच की तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी। स्वामी ने बताया जब वह बाइक को सड़क से हटाने की सोच ही रहा था, तभी बेंगलुरु जा रही बस तेज रफ्तार से आई और उसे कुचलते हुए कुछ दूर तक घसीटती चली गई। इसके बाद बस में आग लग गई। वायरल वीडियो में क्या था… शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहा जा रहा था कि यह वही बाइक सवार है, जिसकी बस से टक्कर हुई थी। यह वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। फुटेज में टाइमिंग 24 अक्टूबर की रात 2:22 बजे की है। पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर दो शख्स दिखाई दे रहे थे। उनमें से एक बाद में नजर नहीं आता। थोड़ी देर बाद बाइक चला रहा एक शख्स तेज रफ्तार में ड्राइव करते हुए पेट्रोल पंप से निकलता है, उसका बैलेंस बिगड़ता है, लेकिन फिर किसी तरह बाइक संभालता है। ड्राइवर-क्लीनर बस से कूदे, आग देखकर खुद कांच भी तोड़े कुर्नूल के SP विक्रांत पाटिल ने शनिवार को बताया था कि जब आग लगी और बस रुकी, तो ड्राइवर-क्लीनर पैसेंजर डोर से बाहर कूद गए थे। उन्हें हादसे की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। आग से बचने के बाद लक्ष्मैया ने बस के निचले हिस्से में पहियों के बीच लगेज रैक में सो रहे दूसरे ड्राइवर को जगाया। जब उन्हें एहसास हुआ कि वे गाड़ी में नहीं घुस सकते, तो उन्होंने टायर बदलने वाली रॉड से खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे कुछ यात्री बचकर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे डरकर दोनों मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार दोपहर कुर्नूल से हिरासत में लिया। उन्हें इस दुर्घटना के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। इन पर लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। —————————- बस हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… अशोकनगर बस हादसा: जली बस में मिले 5 लीटर के फटे हुए गैस सिलेंडर; 3 सदस्यीय समिति जांच करेगी: 3 दिन में रिपोर्ट देगी अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र के बमनावर में शनिवार रात बस में लगी आग की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है। जिसमें ईसागढ़ एसडीएम त्रिलोचन गौड़, आरटीओ रंजना कुशवाह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अशोक गुप्ता शामिल हैं। यह टीम कलेक्टर को तीन दिन में रिपोर्ट देगी। बस में आग लगने के दौरान एक के बाद एक दो से तीन धमाके हुए थे। सुबह जब लोगों ने घटनास्थल का मुआयना किया तो बस में छोटे आकार के लगभग 5 लीटर वाले गैस सिलेंडर फटे हुए मिले। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/ZcCyDtA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *