आंती थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे धनेश्वर यादव के फूसनुमा मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने तत्परता से आग बुझाई आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका यह मकान मिट्टी और फूस से निर्मित था, जिसके कारण आग तेजी से फैली। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की पीड़ित परिवार धनेश्वर यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई से यह घर बनाया था, जो अब जलकर राख हो गया है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वे फिर से अपना घर बना सकें और सामान्य जीवन जी सकें।
https://ift.tt/xyJi6lR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply