DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ बकरियां खाना खाती दिखीं:कटनी में मध्याह्न भोजन के दौरान का वीडियो; श्योपुर में रद्दी पर परोसा था भोजन

मध्य प्रदेश में बच्चों के पोषण और आंगनबाड़ी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। श्योपुर में बच्चों को रद्दी पेपर पर खाना परोसे जाने के मामले के बाद अब कटनी जिले से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे भोजन कर रहे हैं और उनके साथ बकरियां भी खाना खाती नजर आ रही हैं। कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कोठी के सेहरा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का वीडियो शनिवार को सामने आया। केंद्र एक जर्जर निजी भवन में संचालित हो रहा है। वीडियो में बच्चे मध्याह्न भोजन करते दिख रहे हैं, जबकि उनके ठीक पास बकरियां भी खाना खा रही हैं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दोनों ही मौके पर मौजूद नहीं थीं। सेक्टर सुपरवाइजर को नोटिस, अधिकारी करेंगी दौरा
लापरवाही की जानकारी मिलते ही परियोजना अधिकारी आरती यादव ने सेक्टर सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वे स्वयं गांव का दौरा करेंगी और केंद्र से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। भवन दूर, बच्चों और महिलाओं को दिक्कत
ग्रामीणों के अनुसार, सेहरा टोला के लिए स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन मनमाने तरीके से बैगा मोहल्ले में बनाया जा रहा है, जो गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर है। इतनी दूरी के कारण छोटे बच्चों का केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी वजह से गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से नहीं मिल पा रही हैं। आश्वासन मिले, लेकिन अमल नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि पहले बैगा समाज के विरोध के बाद विभाग ने भवन निर्माण दूसरी जगह शुरू किया था। उस समय अधिकारियों ने सेहरा टोला में नया भवन बनाने और नई कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। महीनों बीत जाने के बावजूद न तो भवन बना और न ही नियुक्तियां हुईं। नतीजतन, केंद्र एक अनुपयुक्त निजी स्थान पर बिना स्टाफ के चल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। श्योपुर में रद्दी पेपर पर परोसा गया था खाना
कटनी से पहले श्योपुर जिले के विजयपुर स्थित हुल्लपुर माध्यमिक शाला में बच्चों को थाली की जगह रद्दी कागज पर मिड-डे मील परोसे जाने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने स्कूल प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और मिड-डे मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया था। बीआरसी सहित अन्य अधिकारियों को भी नोटिस दिए गए थे। 7 दिन तक कागज पर खिलाया भोजन
जांच में सामने आया कि 7 दिनों तक बच्चों को कागज पर खाना खिलाया जा रहा था। समूह की ओर से सफाई दी गई थी कि कर्मचारियों की कमी के कारण बर्तन साफ न करने पड़ें, इसलिए ऐसा किया गया, हालांकि प्रशासन ने इस तर्क को खारिज करते हुए कार्रवाई की। राहुल गांधी का सवाल: ‘बच्चों की थाली तक चुरा ली’ श्योपुर मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था कि “दिल टूट सा गया, एमपी में भाजपा ने बच्चों की थाली तक चुरा ली।” उनके पोस्ट के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल में बच्चों को स्टील की थालियों में भोजन परोसा गया। नेता और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया।


https://ift.tt/6AsBSdH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *