भास्कर न्यूज|कमतौल अहिल्या स्थान उप स्वास्थ केंद्र भवन की स्थित जड़ जड़ होने के कारण सभी रुम के छत व दीवाल से चट्टा गिर रहा है। इस डर के मारे डॉक्टर सहित सभी स्टाफ बरामदे पर रहते हैं और वहीं मरीजों का इलाज भी करते हैं। पूरे भवन में एक लेबर रूम, एक ओपीडी, एक दबा का स्टोर रुम,एक मरीज रूम, एक हाल नुमा बरामदा है। छत व दीवाल से चट्टा गिरने के कारण कोई भी डॉक्टर या स्टाफ किस समय चोटिल हो जाएंगे इस का डर सभी को सता रहा है। जिस कारण सभी लोग बरामदा पर रहते हैं। और वहीं पर मरीजों का इलाज भी करते हैं। उक्त केंद्र पर तैनात डाक्टर इरशाद आलम ने बताया कि भवन का स्थित क्या है, देख रहे हैं। प्रतिदिन करीब 40 से 50 मरीज को इलाज किया जाता है। हम सभी स्टाफ डरे रहते हैं। इस संबंध में रेफरल अस्पताल जाले के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेकानंद झा ने बताया कि भवन का संवेदक राज्य व जिला से बहाल होता है।
https://ift.tt/SmLc3bK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply