गुजरात में अहमदाबाद के चांदखेड़ा में दो दिन पहले एक महिला ने अपने फ्लैट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली था। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। महिला के घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। लव मैरिज की थी, 2 साल का बेटा भी
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक मैत्री श्रीमाली ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। कुछ समय पहले श्रीमाली की पति से अनबन हुई थी। जिससे वह मायके जाकर रहने लगी थी। लेकिन, कुछ महीनों के बाद वापस आ गई थी। दंपती का का एक 2 साल का बेटा भी है। गिरते ही हो गई थी मौत
सुसाइड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि घटना वाली जगह ही एक महिला सफाईकर्मी कचरा निकाल रही थी। इसी बीच उसके पीछे श्रीमाली गिरती है। श्रीमाली को बालकनी से छलांग लगाते एक बुजुर्ग महिला ने देख लिया था। वह श्रीमाली को बचाने भी दौड़ती है। पड़ोसी श्रीमाली को तुरंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घर से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मामला दर्ज पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में कोई आर्थिक परेशानी भी नहीं थी। पुलिस की जांच में अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। ——————————
गुजरात की ये खबरें भी पढ़ें… बेटे को 13वीं मंजिल से फेंककर मां ने छलांग लगाई:गुजरात के सूरत की घटना, गणेश पंडाल से 20 फीट दूर पड़ी थी लाशें गुजरात में सूरत के अलथाण इलाके में लूम्स फैक्ट्री मालिक की पत्नी ने 2 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला ने पहले अपने बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका और उसके 12 सेकेंड बाद खुद भी छलांग लगा दी। मां-बेटे की लाशें सोसायटी में स्थापित गणेश पंडाल से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर पड़ी थीं। पूरी खबर पढ़ें… सूरत में ट्रक के नीचे आकर युवक ने आत्महत्या की:ट्रक के करीब आने का ही कर रहा था इंतजार, 16 दिन में दूसरा मामला गुजरात में ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या करने के 16 दिन में 2 केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद के बाद दूसरा मामला 14 जुलाई को सूरत में सामने आया है। पहले इसे हादसा बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवक हादसे का शिकार नहीं हुआ था, बल्कि उसने आत्महत्या की थी। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/TkDeUiM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply