DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अस्पताल परिसर में शराब तस्करी का खुलासा:किशनगंज में पुलिस ने सफाई सुपरवाइजर को पकड़ा, विदेशी शराब जब्त

किशनगंज के ठाकुरगंज में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन से अवैध विदेशी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में कटिहार जिले के प्राणपुर निवासी मनोज विश्वास को गिरफ्तार किया गया है, जो अस्पताल में एक एनजीओ के माध्यम से सफाई सुपरवाइज़र के पद पर कार्यरत था। थानाध्यक्ष मो. मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि पुलिस को पिछले कुछ दिनों से पुराने भवन में रात के समय संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर्रहमान ने भी नशेड़ियों की आवाजाही को लेकर थाने में लिखित सूचना दी थी। पुराने अस्पताल भवन में छापेमारी की इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनोज विश्वास शराब की खेप बाहर भेजने की तैयारी में है। सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और पुराने अस्पताल भवन में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान मनोज विश्वास को शराब की डिलीवरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर आपूर्ति करता था छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 बोतल विदेशी शराब, 2 अधभरी बोतलें और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल जब्त की। पूछताछ में आरोपी मनोज विश्वास ने स्वीकार किया कि वह कई महीनों से अस्पताल परिसर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर विभिन्न स्थानों पर शराब की आपूर्ति कर रहा था। मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज मनोज विश्वास के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे किशनगंज कारागार भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस खुलासे से पुराने अस्पताल भवन में चल रहे अवैध तस्करी नेटवर्क पर अंकुश लगेगा और मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी।


https://ift.tt/kyM3HoL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *