मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज बाजार में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे मासूमगंज कोरियन मोड़ के समीप स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से स्थापित किए गए हैं। इनका मुख्य उद्देश्य मोबाइल चोरी और उचक्कों पर कड़ी निगरानी रखना है। इन कैमरों की निगरानी असरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राय द्वारा की जाएगी। कैमरों के लगने से जहां बाजार आने वाले लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं उचक्कों और अपराधियों में भय देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मासूमगंज स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप सकरी गली में भी कैमरे लगाए गए हैं। इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों सुरक्षित महसूस करेंगे और किसी भी शरारती गतिविधि को कैमरे की मदद से पहचाना जा सकेगा। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देकर भाग न सकें और उनकी पहचान आसानी से की जा सके।
https://ift.tt/RXZD3Gs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply