असम के होजाई में शनिवार तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20507) जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई और एक हाथी घायल हो गया। टक्कर के कारण ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आईं । घने कोहरे और अंधेरे के कारण टक्कर हो गई यह घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग मंडल के जमुनामुख-कांपुर खंड में सुबह लगभग 2:17 बजे हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट ने हाथियों का झुंड देखते ही आपातकालीन ब्रेक लगाए थे। हालांकि, घने कोहरे और अंधेरे के कारण टक्कर को टाला नहीं जा सका। अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका निर्धारित हाथी कॉरिडोर नहीं है, फिर भी जंगली हाथी अक्सर यहां से गुजरते हैं। हादसे के बाद, प्रभावित कोचों को अलग कर ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। वहां ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। अपलाइन और डाउनलाइन दोनों ट्रैक प्रभावित इस हादसे का व्यापक असर रेल सेवाओं पर पड़ा है। अपलाइन और डाउनलाइन दोनों ट्रैक प्रभावित होने के कारण पूर्वोत्तर से आने-जाने वाली कई ट्रेनें विलंबित हो गईं। बिहार के किशनगंज स्टेशन पर भी ट्रेनों के परिचालन पर इसका गहरा प्रभाव देखा गया। डिब्रूगढ़ की ओर से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 6 घंटे या उससे अधिक देरी से चल रही हैं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में कन्याकुमारी जाने वाली विवेक एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, एसएमवीटी फेस्टिवल स्पेशल और कामरूप एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। किशनगंज के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बताया कि असम की ओर से आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। कई यात्री मोबाइल ऐप्स के जरिए अपनी ट्रेनों की लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं।
https://ift.tt/fXDs2a5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply