DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

असम में वायुसेना का पूर्व अफसर जासूसी में गिरफ्तार:पाकिस्तानी एजेंट को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दे रहा था, अरुणाचल से भी दो अरेस्ट

असम के सोनितपुर जिले से पुलिस ने रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। कुलेंद्र पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध का आरोप है। पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी की। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलेंद्र सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसी से जुड़े व्यक्तियों के संपर्क में था और उन्हें सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दे रहा था। उसके मोबाइल और लैपटॉप से ​​संदिग्ध सामग्री मिली है, हालांकि कुछ डेटा डिलीट होने का संदेह है। सोनितपुर के DSP हरिचरण भूमिज ने कहा कि कुलेंद्र के पाकिस्तान से संबंधों को लेकर संदेह काफी मजबूत है। रिटायर्ड होने से से पहले, कुलेंद्र तेजपुर वायुसेना स्टेशन में जूनियर वारंट ऑफिसर था, जहां सुखोई 30 स्क्वाड्रन सहित प्रमुख हवाई संसाधन मौजूद हैं। वे 2002 में रिटायर्ड हुआ। इसके बाद उसने कुछ समय के लिए तेजपुर विश्वविद्यालय में काम किया। अरुणाचल में दो संदिग्ध गिरफ्तार अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पुलिस ने शुक्रवार को जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां पश्चिम सियांग जिले के आलो और चांगलांग जिले के मियाओ से की गईं। इनमें एक की पहचान हिलाल अहमद (26) के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से है। पुलिस ने दूसरे का नाम नहीं बताया है। पुलिस के मुताबिक, ईटानगर थाना को इनपुट मिलने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई। स्थानीय लोगों की मदद से संदिग्ध का पता लगाया गया और उसे हिरासत में लिया गया। फिलहाल आरोपी हिलाल को पूछताछ के लिए ईटानगर लाया गया है। हिलाल 25 नवंबर को पापुम पारे जिले से आलो पहुंचा था। वह पुराने बाजार में आयोजित एक व्यापार मेले में कंबल बेचने के बहाने वहां आया था। इसी दौरान पश्चिम चांगलांग पुलिस ने इस मामले में मियाओ से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेने की पुष्टि की है, हालांकि उसकी पहचान और भूमिका को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हिलाल अपने सहयोगियों को सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां उसके पूरे नेटवर्क और संपर्कों की जांच कर रही हैं। 22 नवंबर को भी हुई थी 2 जासूसों की गिरफ्तारी इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ही दो अन्य आरोपियों नाजिर अहमद मलिक और साबिर अहमद मीर को ईटानगर से गिरफ्तार किया गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर नाजिर को 22 नवंबर को चिंपू थाना क्षेत्र के गंगा गांव स्थित एक किराए के मकान से पकड़ा गया था। उसकी पूछताछ के बाद अबोटानी कॉलोनी से एक और जासूस साबिर को गिरफ्तार किया गया था। ‘Al AQSA’ नामक पाकिस्तानी टेलीग्राम चैनल से जुड़े थे आरोपी पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान नाजिर ने स्वीकार किया कि वह टेलीग्राम के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और सेना व अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ सैन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था। नाजिर के मोबाइल की फोरेंसिक जांच में “Al AQSA” नामक टेलीग्राम चैनल से जुड़ा डेटा और चैट बरामद हुई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि साबिर पाकिस्तानियों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने में मदद कर रहा था और हथियारों की तस्करी में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है। इन सभी मामलों में भारतीय न्याय संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क के दायरे, उसके संपर्कों और उद्देश्य की गहराई से जांच कर रही हैं। ———— ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल में पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार:कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा, कॉलेज से ड्रॉपआउट, सोशल मीडिया से संवेदनशील जानकारी भेज रहा था हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान में बैठे एजेंटों को भेज रहा था। पुलिस उसे देहरा कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची है। इस दौरान उसके चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/jAseIDT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *