भास्कर न्यूज | अरवल अवैध वसूली के एक गंभीर मामले में एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन डायल 112 गाड़ी पर तैनात चालक जउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक प्यारेचक गांव का निवासी है और रिटायर्ड सेना कर्मी बताया जाता है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रामपुर बैना गांव निवासी गोविंद कुमार, जो औरंगाबाद जिले के महुआव का रहने वाला है, बाइक दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया। आरोप है कि गाड़ी में मौजूद चालक जउल अंसारी और महिला सिपाही अनन्या भारती उर्फ दिव्या ने घायल युवक से मदद के एवज में नाजायज पैसे की मांग शुरू कर दी। इस दौरान पे-फोन के माध्यम से ₹6000 की अवैध वसूली की गई। पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत दूरभाष पर एसपी से कर दी। शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर चालक जउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि महिला सिपाही अनन्या भारती मौके से फरार होने में सफल रही। बताया जाता है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी डायल 112 गाड़ी पर तैनाती के दौरान अवैध उगाही के मामले में निलंबित रह चुके हैं। इस पूरे मामले में नगर थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार महिला सिपाही की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि आपात सेवा में भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply