क्राइम रिपोर्टर|बेतिया नगर निगम अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है। इसी क्रम में गुरूवार को बस स्टेंड से पीछे हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कर मछली बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिंहा के नेतृत्व में जुर्माना की वसूली की गई। कर संग्राहक नूर आलम, आदित्य कुमार गुप्ता, मोहन प्रसाद के द्वारा अवैध दुकानदारों से 2500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई। नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि सड़क किनारे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर कार्रवाई की गई। वहां पर अवैध रूप से मछली की दुकानों को लगाया जाता था। इससे राहगीरों को परेशानी के साथ जाम की समस्या की भी सूचना मिल रही थी। साथ ही मछली के अवशेष की बदबू से राहगीरों व आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए उनसे जुर्माना की वसूली की गई। साथ ही वहां पर फिर से दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। बता दें कि जहां पर अवैध रूप से मछली की दुकानें लगती है वह सरकार की भूमि है। जहां अवैध रूप से बांस – बल्ली व झोपडी खड़ी कर दुकानें सजती है। इससे हजारी ग्राउंड सिकुड़ते जा रहा है। बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व यहीं पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण हुआ था। जिसे उजाड़ दिया गया। इससे पूर्व भी वहीं पर नगर निकाय द्वारा हजारी वाटिका भी बनाई गई थी।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply