पूर्णिया के बायसी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध यूरिया की खेप पकड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक चार चक्का वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन से 4050 किलोग्राम अवैध यूरिया बरामद किया गया। पुलिस ने इस खेप के साथ अररिया के एक धंधेबाज को भी पकड़ा है। शातिर की पहचान अररिया के जोकीहाट थाना के बड़ा इस्ताबरा गांव निवासी मो. जाहिद आलम के रूप में हुई है। धंधेबाज यूरिया की इस बड़ी खेप को चोरी-छिपे दूसरे इलाके में सप्लाई करने की तैयारी में था। पुलिस ने तुरंत मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। आरोपी से पूछताछ जारी बायसी थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद यूरिया की मात्रा काफी बड़ी है, जो संगठित तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करती है। फिलहाल पुलिस ये जांच करने में जुटी है कि यूरिया किस स्रोत से लाया जा रहा था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही सप्लाई चैन और संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है। अवैध यूरिया तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक कई खेप पकड़ी है। पुलिस और कृषि विभाग ने पिछले कुछ महीनों में भी पूर्णिया में अवैध यूरिया से जुड़े कई मामलों में बड़ी जब्ती की है। बीते मार्च महीने में रूपौली थाना क्षेत्र के डोभा पेट्रोल पंप के समीप सूचना के आधार पर रात में ट्रैक्टर पर लदे लगभग 200 बैग अवैध यूरिया को कृषि विभाग की टीम ने जब्त किया था। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर चौक के पास स्थानीय लोगों ने दो वाहनों में लदे 100 बोरा यूरिया को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने आधिकारिक मामले दर्ज कर ली।
https://ift.tt/cxj3IdV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply