DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अवर सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव श्री लक्ष्मी चंद अपने दो दिवसीय दौरे पर शेखपुरा पहुंच कर समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन परखने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने जिले में बाल संरक्षण इकाई, बाल सुधार गृह, सखी वन स्टॉप सेंटर और पालनाघर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आकांक्षी प्रखंड शेखोपुरसराय स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर वहां बच्चों को मिल रही सुविधाओं, पोषण आहार और शिक्षा की स्थिति का स्वयं जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और जिले की कार्यप्रणाली की सराहना की। अवर सचिव ने ​निरीक्षण के क्रम में जब आंगनबाड़ी केंद्र बेलाव, उत्तर पहुंचे, तो वहां की व्यवस्था और सेविका वैशाली कुमारी के कार्य करने के तरीके से वे अत्यंत प्रभावित हुए। सेविका द्वारा केंद्र संचालन और बच्चों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्होंने न केवल उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की, बल्कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपे जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ​अब दूसरे राज्यों में ट्रेनिंग देने हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेविका वैशाली कुमारी को ”मास्टर ट्रेनर” के रूप में चयनित किया गया है। अब वे केवल अपने केंद्र तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि उन्हें दूसरे जिलों और अन्य राज्यों में भी भेजा जाएगा, ताकि वे वहां की सेविकाओं को प्रशिक्षण दे सकें और अपने बेहतरीन कार्य के मॉडल को साझा कर सकें। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को सभी बच्चों को आकर्षक स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री आईडीएफ को प्राप्त होने वाली राशि को आंगनवाड़ी के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार हेतु खर्च करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दरम्यान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, कुमारी पूनम, शेखोपुरसराय सीडीपीओ, राज्य समन्वयक पोषण मिशन के शीतांशु सिन्हा तथा जिला समन्वयक विवेकानंद कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रचना निधि एवं विनीता कुमारी सहित आदि रहे।


https://ift.tt/D3XObUz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *