सुपौल के अवर निबंधन कार्यालय निर्मली में पिछले 73 दिनों से निबंधन कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। 10 सितंबर 2025 से DDO कोड जेनरेट नहीं होने के कारण यहां किसी तरह का रजिस्ट्री संबंधित कार्य नहीं हो पा रहा है। इससे सरकार को प्रतिदिन 50 हजार रुपये से अधिक राजस्व नुकसान हो रहा है, जबकि प्रतिदिन 100 से 150 लोग कार्यालय पहुंचकर बिना काम किए लौटने को मजबूर हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को कराया गया समस्या से अवगत दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष श्यामनंदन शशि, अनंत कुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद साह, राम चलितर पंडित, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, कौशलेंद्र कुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, जीवछ प्रसाद मंडल सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि लगातार कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय में पूरे दिन बैठकर भी केवल DDO कोड जेनरेट होने का इंतजार करना पड़ता है और हर दिन बिना काम किए लौट जाना पड़ता है। रजिस्ट्री, बंधक, विक्रय विलेख, नामांतरण जैसी प्रक्रियाएं बाधित स्थिति के कारण आम लोगों के जरूरी कार्य देर से पूरे हो रहे हैं, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है। भूमिसंबंधी दस्तावेजों की रजिस्ट्री, बंधक, विक्रय विलेख, नामांतरण जैसी प्रक्रियाएं बाधित होने से आमजन एवं दस्तावेज नवीसों को भारी परेशानी हो रही है। कई लोग लगातार कई दिनों से दौड़ लगा रहे हैं लेकिन विभागीय अड़चन के कारण उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। इधर, अवर निबंधन कार्यालय निर्मली के अवर निबंधक आसिम ख़ां ने बताया कि DDO कोड जेनरेट करने को लेकर विभाग को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला है। प्रशासन स्तर पर जल्द होगा समस्या का समाधान कोड उपलब्ध होने के तुरंत बाद कामकाज सामान्य रूप से शुरू किया जा सकेगा। वहीं, सुपौल के जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि प्रशासन स्तर पर शीघ्र पहल कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/VSxOLop
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply