सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर खरमास में भी ट्रेनों में नो रूम है। मुंबई जाना हो या गुवाहाटी, अहमदाबाद या अमृतसर, इन शहरों में जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं मिलेगा। आमतौर पर छठ, होली व गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में नो रूम के कारण बड़ी संख्या में लोग यात्रा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब खरमास में भी बड़ी संख्या में लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। कंफर्म के साथ वेटिंग टिकट के लिए लोग सुबह सुबह जंक्शन व स्टेशनों के काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। टिकट बुक नहीं होेने पर लोग आईआरसीटीसी की साइट खंगालते है। यहां भी बात नहीं बनने पर लोग ट्रेवेल्स एजेंट से लेकर दलालों के ठिकानों तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। कोहरे में ट्रेनें विलंब चल रही हैं। बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द की गई हैं। स्पेशल ट्रेनें बंद हो गई हैं। इस कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, जबकि कई प्रमुख ट्रेनों में नो रूम के कारण वेटिंग टिकट भी बुक नहीं हो पा रहा है। पिछले एक माह में 32 नियमित ट्रेनें रद्द की गई हैं। 46 स्पेशल ट्रेनें बंद की गई हैं। उत्तर भारत व पूर्वोत्तर भारत के लोगों को आपस में जोड़ने वाली अवध- असम एक्सप्रेस में पांच जनवरी तक नो रूम है। इस ट्रेन के स्लीपर व सभी श्रेणियों के एसी कोच में वेटिंग टिकट नहीं मिलेंगे। रिग्रेट के कारण बड़ी संख्या मे लोग गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ व दीमापुर आदि शहरों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस फरवरी तक के लिए रद्द है। इधर, भागलपुर- गांधीधाम के बीच चलने वाली 09451/52 स्पेशल में जनवरी तक नो रूम है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रवाना होती है। 29 दिसंबर, पांच, 12, 19 व 26 जनवरी को स्लीपर, एसी टू व एसी थ्री में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पाएगा। सभी श्रेणियों में रिग्रेट है। 12 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक्ड अनिवार्य किया गया है। वर्तमान में बुकिंग शुरू होने के शुरूआत के दो घंटे आधार लिंक्ड अकाउंट से ही आनलाइन टिकट की बुकिंग की सुविधा दी गई है। चरणबद्ध तरीके से रेलवे आनलाइन टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य बनाने जा रहा है। इस पहल से ऑनलाइन टिकट में दलाली पर रोक लग सकती है। आधार लिंक्ड अकाउंट से 29 दिसंबर से 4 घंटे, 5 जनवरी से 8 घंटे और अंत में 12 जनवरी से 16 घंटे तक बुकिंग कर सकते हैं।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply