DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के लॉकर चेक होंगे:पुलिस प्रोफेसरों की बैंक डिटेल जुटा रही; खाद-केमिकल की दुकानों के स्टॉक पर भी नजर

हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से विस्फोटक बनाने का सामान मिलने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ये केमिकल फरीदाबाद, नूंह और आसपास के इलाकों से खरीदे गए थे। मॉड्यूल में शामिल डॉक्टर अमोनियम नाइट्रेट जैसे केमिकल जमा कर रहे थे, जिनका इस्तेमाल खाद बनाने में होता है। इसके बाद, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत एक बड़ा अभियान शुरू किया है। वे खाद की दुकानों, केमिकल गोदामों, हार्डवेयर की दुकानों और कारखानों की जांच कर रहे हैं। पुलिस यह देख रही है कि हर दुकानदार ने कितना सामान खरीदा और बेचा, स्टॉक रजिस्टर में क्या लिखा है और सामान खरीदने वालों की पहचान क्या है। फरीदाबाद पुलिस मस्जिद, होटल, कॉलोनियों, धर्मशालाओं और खाद-बीज की दुकानों में तलाशी ले रही है। डबुआ के त्यागी मार्केट स्थित जामा मस्जिद से एक संदिग्ध पाउडर मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अब इस पाउडर के सैंपल की लैब रिपोर्ट का इंतजार है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर मुजम्मिल शकील और डॉक्टर उमर नबी के नाम आतंकी मॉड्यूल में सामने आने के बाद, पुलिस अब यूनिवर्सिटी के सभी डॉक्टरों और प्रोफेसरों की जानकारी जुटा रही है। यूनिवर्सिटी में सभी डॉक्टरों के लॉकर और बैंक स्टेटमेंट भी चेक किए जाएंगे। ये लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में पुलिस यूनिवर्सिटी के मुजम्मिल को घर किराए पर देने वाले यूनिवर्सिटी के इमाम मोहम्मद इश्तियाक, धौज गांव के बाशिद और शोएब और पलवल के असवटी के शब्बीर से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इन सभी का संपर्क आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे मुजम्मिल और दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए उमर नबी से था। सुसाइड बॉम्बर आतंकी डॉ. उमर नबी की कार चलाने वाले और उसके संपर्क में रहने वाले यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
फरीदाबाद पुलिस हाई अलर्ट के बाद से लगातार कांबिंग सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह ऑपरेशन थाना डबुआ, बीपीटीपी, खेड़ी पुल, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, धौज, पल्ला, सराय ख्वाजा, शहर बल्लभगढ़ और सूरजकुंड के इलाकों में चल रहा है। पुलिस धार्मिक स्थलों, किराएदारों, पुरानी कार खरीदने-बेचने वालों, सिम बेचने वालों, होटल और धर्मशाला जैसे स्थानों पर भी जांच कर रही है। मस्जिद में मिला संदिग्ध पाउडर
डबुआ थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह 5 बजे हमने गली-गली जाकर चेकिंग अभियान चलाया। डबुआ की त्यागी मार्केट स्थित जामा मस्जिद से एक कट्टे में दानेदार व्हाइट पाउडर, दूसरी पॉलिथीन में बारीक व्हाइट पाउडर, तीसरे प्लास्टिक के कट्टे में दानेदार ब्लैक पाउडर जैसा कुछ संदिग्ध पदार्थ मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस शहर के अलग अलग हिस्सों में ये सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान मकान मालिकों को किराएदारों की वेरिफिकेशन कराने के लिए बोला जा रहा है। कॉलोनियों में दूसरे राज्यों से जो लोग आकर रह रहे हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पेरेंट्स डिग्री को लेकर परेशान
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर जांच एजेंसियों की लगातार सख्ती से वहां पढ़ रहे छात्रों के माता-पिता भी परेशान हैं। शनिवार को कई राज्यों से आए माता-पिता ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपनी मांगों का पत्र सौंपा। पेरेंट्स का कहना है कि उन्हें डर है कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई से उनके बच्चों की डिग्री बेकार न हो जाए। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि वह उनके बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखे। ———————————— ये खबर भी पढ़ें… अल-फलाह यूनिवर्सिटी की VC-स्टूडेंट्स में तीखी नोकझोंक: स्टूडेंट बोले- यूनिवर्सिटी का नाम बदलें, बदनामी हो रही दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट के बाद से हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में है। इससे यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स यूनिवर्सिटी का नाम बदलने से लेकर फीस वापसी तक की मांग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/D78rwFo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *