उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह यात्रियों से भरी बस 160 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। हादसा भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ, जिसकी दूरी भिकियासैंण से लगभग 8 किलोमीटर आगे है। बस द्वाराहाट-भिकियासैंण-बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। तभी ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाया गया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फिलहाल घायलों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जबकि दो लोगों को रामनगर के राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया है और हालात बिगड़ने पर दो घायलों को हेलिकॉप्टर से AIIMS ऋषिकेश भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और PMO ने X पर लिखा- हादसे में लोगों की जान जाने की खबर अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हादसे के PHOTOS… केएमओयू की बस थी, रामनगर जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त हुई प्राइवेट बस (UK 07 PA 4025) रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की है। जिसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। इसी बीच सैलापानी बैंड के समीप ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। ड्राइवर की हालात नाजुक है। बस 28 सीटर है। हादसे में 7 मृतकों में से 5 अल्मोड़ा जिले के हैं, जबकि 2 मृतकों के पते की पुष्टि की जा रही है। वहीं हादसे में घायल हुए सभी 12 यात्री भी अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं। मृतकों में दो लोग नेपाल के भी है। मृतको में गोविन्द बल्लभ (80), पार्वती देवी (75), सूबेदार नन्दन सिंह (65), गोविन्दी देवी (58), तारा देवी (50), गणेश (25), और उमेश (25) शामिल है। इसके अलावा घायलों में नन्दा बल्लभ (50), राकेश कुमार (55), नन्दी देवी (40), हंसी सती (36), मोहित सती (16), बुद्धिबल्लभ भगत (58), हरीश चन्द्र (62), भूपेन्द्र सिंह अधिकारी (64), जितेन्द्र रेखाड़ी (37), नवीन चन्द्र (55), हिमांशु पालीवाल (17), और प्रकाश चन्द्र (43) के तौर पर हुई है। हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/lhgntkU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply