बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के साक्षात्कार की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत हज भवन, पटना में निशुल्क आवासीय कोचिंग, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और मॉक साक्षात्कार कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। पश्चिम चम्पारण के सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री अब्दुल राशीद ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय- बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम और जैन के उन पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो 70वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बिना किसी प्रवेश परीक्षा के सीधे इस आवासीय कोचिंग एवं मॉक साक्षात्कार कार्यक्रम में नामांकन दिया जाएगा। यह सुविधा विशेष रूप से योग्य उम्मीदवारों के लिए तैयार की गई है। कोचिंग के दौरान साक्षात्कार से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही, अनुभवी विषय विशेषज्ञों एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मॉक इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को वास्तविक साक्षात्कार का अभ्यास कराया जाएगा, जिससे उनकी तैयारी सुदृढ़ हो सके। श्री राशीद ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को आवास, भोजन और शैक्षणिक मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए समय पर आवेदन करें।
https://ift.tt/Qnc5fDm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply