छपरा में शुक्रवार देर रात घर में अलाव जलाकर सोए एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्यों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। मृतकों की पहचान 3 साल की तेजस, 4 साल के अध्याय, 7 महीने की गुड़िया कुमारी और 70 साल की कमलावती देवी के रूप में की गई है। वहीं दम घुटने से अमित कुमार, अमीषा और अंजलि की हालत गंभीर है। उन्हें तत्काल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास की है। एक ही कमरे में सो रहा था पूरा परिवार घर के दूसरे सदस्यों ने बताया, ‘ठंड ज्यादा होने के कारण परिवार के सभी सदस्य रात में एक ही कमरे में सोए हुए थे। ठंड से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी (बोरसी) जलाई गई थी। देर रात तक अंगीठी जलती ही रह गई, जिससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) गैस फैल गई। धीरे-धीरे ऑक्सीजन का स्तर कम होता चला गया, गहरी नींद में होने के कारण किसी को इसका आभास नहीं हो सका। शनिवार सुबह जब परिवार के एक सदस्य को छटपटाहट महसूस हुई, तब उसने किसी तरह खुद को संभालते हुए कमरे का दरवाजा खोला और बाहर निकलने की कोशिश की। थोड़ी देर में होश आने पर जब उसने अन्य लोगों को जगाने की कोशिश की, तो 4 लोगों में कोई हलचल नहीं हो रही थी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बनारस से आई थी बुजुर्ग महिला परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला कमलावती देवी हाल ही में बनारस से अपने परिजनों से मिलने छपरा आई थीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात अंतिम साबित होगी। मासूम बच्चों की मौत ने पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद अंबिका कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही ASP राम पुकार सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
खबर अपडेट हो रही है…
https://ift.tt/RTAUmq3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply