शेखपुरा में विभिन्न आपदाओं में जान गंवाने वाले छह व्यक्तियों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई है। प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी गई। यह राशि जिला पदाधिकारी शेखर आनंद के निर्देश पर आपदा विभाग, पटना द्वारा जारी की गई। जिन मृतकों के आश्रितों को यह सहायता मिली है, उनमें भूषण प्रसाद, सत्यम कुमार, शांतनु कुमार, अनु कुमारी, राजनंदनी कुमारी और रुदल कुमार शामिल हैं। इनकी मृत्यु विभिन्न आपदाओं के कारण हुई थी। चार लोगों की मौत डूबने से, एक की सर्पदंश से और एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। जिला प्रशासन ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपदा विभाग से स्वीकृति प्राप्त की, जिसके उपरांत यह राशि जारी की गई। प्रशासन ने बताया कि आपदा की स्थिति में पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि उन्हें कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने शनिवार अपराह्न 4 बजे यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी पात्र आश्रितों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है। डीपीआरओ ने यह भी कहा कि भविष्य में भी आपदा से संबंधित मामलों में प्रशासन संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करता रहेगा।
https://ift.tt/sY3NtlH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply