मोतिहारी जिले के अरेराज में परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के आदर्शों पर आधारित एक विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक समागम में बिहार और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 2000 भक्तों ने भाग लिया। सत्संग के दौरान भक्तों ने सामूहिक प्रार्थना, भजन-कीर्तन और ठाकुर जी के जीवन शिक्षाओं पर आधारित प्रवचनों का श्रवण किया। ऋत्विकों ने ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के ‘यजन, याजन और इष्टभृति’ के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला, जो प्रेम, सद्भाव और उन्नति का मार्ग दिखाते हैं। समारोह के तहत, बलहा से अरेराज मुख्य चौक तक बाजे-गाजे के साथ सैकड़ों भक्तों ने झांकी निकाली और नगर भ्रमण किया, जिससे पूरा जनमानस भक्तिमय हो गया। मुख्य समारोह लौरिया स्थित पाण्डेय वाटिका में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार सरन, डॉ. विभु प्रसाद, राजकिशोर दा, पवन दा, जितेंद्र दा, गजेंद्र दा, रामप्रकाश दा, ब्राजकिशोर सिंह, परसुराम दा, रविंद्र सिंह, अनंत झा, दिलीप पांडे, अशोक कुमार, मुकेश दा और हरिंद्र दा सहित कई वरिष्ठ और उत्साही सत्संगी उपस्थित थे। इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भक्तों का यह विशाल समागम ठाकुर जी के प्रति उनकी अटूट आस्था और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का केंद्र बना, बल्कि इसने समाज को प्रेम और सेवा का संदेश भी दिया। इस आयोजन की जानकारी विजय अमित दा ने दी।
https://ift.tt/qhSoyW7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply