पूर्वी चंपारण के अरेराज में गुरुवार को दिनदहाड़े एक महिला से नकदी छीनकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम के पास हुई। पकड़े गए युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत बिशनपुरा पांडे टोला निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र अमरेंद्र साह के रूप में हुई है। पीड़िता लौकहाँ पकड़िया की निवासी है। वह अरेराज मुख्य चौक स्थित एसबीआई एटीएम से 30 हजार रुपए निकाल रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे अमरेंद्र साह ने उसके हाथ से नकदी छीन ली और भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रवि कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अरेराज थाना प्रभारी प्रत्याशा कुमारी और अपर थाना प्रभारी रामेंद्र कुमार ने सशस्त्र बल के साथ आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की तलाशी में अमरेंद्र साह के पास से विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे उसके पेशेवर अपराधी होने और एटीएम के पास भोले-भाले लोगों को निशाना बनाने का संदेह है। थाना प्रभारी प्रत्याशा कुमारी ने बताया कि महिला से छीने गए 30 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि पकड़े गए आरोपी का कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है, जो सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
https://ift.tt/CORslbg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply