पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मोतिहारी के अरेराज पुलिस ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित माधोपुर हजारी गांव में छापेमारी की। इस दौरान बरामद 15 लाख रुपए में से चार पुलिसकर्मियों ने 3 लाख रुपए चोरी कर लिए। रुपए कम मिलने पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने सिपाहियों से पूछताछ की। पहले इनकार किया, लेकिन बाद में चोरी स्वीकार ली। सिपाही की निशानदेही पर पुलिस गाड़ी के मैट के नीचे से रुपए बरामद हुए। इसके बाद चारों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने चारों पर साहेबगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। साहेबगंज पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी में हरसिद्धि के कनछेदवा के सुरेंद्र दास और माधोपुर हजारी की नेहा देवी को भी गिरफ्तार किया है। लूट के बाद भाग रहे संतोष को पकड़ लिया
अरेराज डीएसपी ने बताया कि संतोष दास ने व्यापारी को 1 करोड़ का सोना केवल 19 लाख में देने का झांसा दिया। व्यापारी अपने तीन सहयोगियों के साथ अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास पहुंचे। वहां से उन्हें रढ़िया गांव स्थित अमरेश के घर ले जाया गया। घर में पहले से मौजूद चार-पांच लोगों ने 19 लाख रुपए छीन लिए। इस बीच व्यापारी के सहयोगियों ने भाग रहे संतोष को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। क्या था मामला… जौनपुर के व्यापारी मोहनजी गुप्ता से 20 नवंबर को 19 लाख लूटे गए थे। रढ़िया गांव में सोना बेचने के नाम पर बुलाया गया था। अमरेश पांडेय के घर 7-8 अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। गोविंदगंज पुलिस ने साहेबगंज में छापेमारी कर 15 लाख बरामद किए।
https://ift.tt/Ql2wxSU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply