सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ से संबद्ध खिलाड़ी हानिया हुमैरा का चयन बिहार अंडर-15 टीम में हुआ है। बिहार की टीम 1 जनवरी को पटना से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुई। हानिया अरेराज की रहने वाली है। टीम का पहला मुकाबला 2 जनवरी को बंगाल के खिलाफ होना है। इसके बाद 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, 6 जनवरी को मध्य प्रदेश, 8 जनवरी को तमिलनाडु और 10 जनवरी को महाराष्ट्र से बिहार टीम की भिड़ंत होगी। ईसीडीसीए के सचिव रवि राज के हवाले से मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हानिया की प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। हानिया दाएं हाथ की तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उसने पूर्व में अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है और गेंदबाजी व बल्लेबाजी के दम पर कई मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए हानिया हुमैरा ने कहा कि वह इस सत्र में शानदार प्रदर्शन कर बिहार सीनियर टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगी।
https://ift.tt/AizSj4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply