अरवल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने हाल ही में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में जिले के सभी थानों की पिछले माह की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान लंबित कांडों के निष्पादन, कुर्की-जब्ती और वारंट के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया गया। विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, सघन रात्रि गश्ती, अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी तथा हर्ष फायरिंग जैसे गंभीर मामलों पर भी चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयों और थाना परिसरों के रख-रखाव की स्थिति का भी जायजा लिया। साथ ही, कांड अनुसंधानकर्त्ताओं के प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए उन्हें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। आगामी माह के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए, पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था बनाए रखने और प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
https://ift.tt/hTrDMfJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply