अरवल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के संभावित प्रभावों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी (डीएम) रवि प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शीतलहर से जनजीवन की सुरक्षा और बचाव के लिए आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट की आशंका है, जिससे गरीब, निराश्रित और खुले में रहने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए सभी नगर और प्रखंड स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाने तथा उसकी नियमित निगरानी करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को ठंड से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष तैयारी रखने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात करने का निर्देश दिया गया। पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारा, पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि ठंड के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए मरम्मत टीमों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। सामाजिक कल्याण विभाग को वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। नगर परिषद और पंचायतों को स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई और आवारा पशुओं पर नियंत्रण बढ़ाने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग को ठंड बढ़ने की स्थिति में स्कूलों के समय में परिवर्तन और बच्चों को आवश्यक निर्देश देने के संबंध में तैयारी रखने को कहा गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए शीतलहर से जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/tcgndYX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply