अरवल में सुशासन सप्ताह 2025 के अवसर पर ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी श्रीमती अम्बा बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसकी शुरुआत हुई। यह अभियान भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देश पर 19 से 25 दिसंबर तक देशभर में चलाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और शासन को सीधे आमजन तक पहुंचाना है। इसके तहत जिले के पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां लोगों की समस्याएं मौके पर ही सुनी जा रही हैं। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर पात्र और वंचित लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदनों का निष्पादन किया और लोगों को तत्काल राहत प्रदान की। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित न रहें और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य केवल योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। इससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करा पाएंगे।
https://ift.tt/ziH0TOD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply