अरवल के पायस मिशन परिसर में क्रिसमस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अरवल जिले की कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुनैना कुमारी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति में हुआ। मिस्टर लाजरस पास्टर, राजेश्वरी और पास्टर राजा एंड टीम ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पास्टर ने इस अवसर पर सभी के जीवन में प्रेम और खुशियों के लिए प्रार्थना की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने ‘स्तुति आराधना जिंगल बेल’ और ‘आज जीवन में छाए उमंग मेरे मसीह यीशु राजा आया’ जैसे गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथिगण और अभिभावक काफी प्रसन्न हुए। विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। प्राचार्या ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं को कार्यक्रम की तैयारी के लिए धन्यवाद दिया और सभी को प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, नीरज कुमार, मिस्टर लाजरस पास्टर, राजेश्वरी और पास्टर राजा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
https://ift.tt/jB8rIR0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply