अरवल के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में डेकोरेशन क्लब ने एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। ‘विज्ञान एवं नवाचार’ थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के ऑडिटोरियम के सामने शुरू हुई। इसमें विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से विज्ञान और तकनीक से संबंधित विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी रंगोलियों से परिसर को सजाया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियाँ विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और सृजनात्मक क्षमता को बढ़ाती हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डेकोरेशन क्लब प्रभारी प्रो. साज़िया ख़ानम और प्रो. नेहा कौशिक के मार्गदर्शन में किया गया। मीडिया प्रभारी प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने विषय के अनुरूप उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया, जिसमें विद्यार्थियों की नवाचार और रचनात्मकता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार विशाखा, तान्या कुमारी और साक्षी कुमारी को मिला। द्वितीय पुरस्कार अंशु कुमार, धीरज कुमार और सुमित राज को प्रदान किया गया, जबकि तृतीय पुरस्कार खुशबू कुमारी, जया कुमारी और अंजलि कुमारी ने जीता। हरि प्रकाश कुमार को विशेष उल्लेख के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
https://ift.tt/c5DKYsE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply