अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर एनएच-27 पर शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने टोटो ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टोटो के परखच्चे उड़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। 50 वर्षीय नसीम की मौके पर ही मौत हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय नसीम, पिता सज्जाद, निवासी अररिया के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। टोटो चालक सहित सात लोग घायल हादसे में टोटो चालक मुख्तार सहित नाजमीन, शाइन, नसीम, नूर अख्तर, साविया, बेचनी और रुखसार घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया। गंभीर रुखसार को रेफर किया गया घायलों में रुखसार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। टक्कर मारकर फरार हुआ हाईवा चालक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा तेज रफ्तार में था और उसने टोटो को सीधे टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही पर लोगों में गुस्सा है। घटना के बाद दहशत और गुस्सा, कार्रवाई की मांग हादसे से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों ने प्रशासन से फरार चालक को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
https://ift.tt/4nkLYdK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply