अररिया में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत जिले में अवैध शराब कारोबारियों और सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हालिया कार्रवाइयों में विभाग ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों लीटर शराब के साथ भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है।उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने सोमवार शाम 6 बजे एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्पाद विभाग की टीम फुलकाहा ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के गौतम कुमार (पिता पवन यादव) को 81 लीटर अवैध नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से शराब परिवहन में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई नेपाल सीमा से सटे इलाके में की गई, जहां शराब तस्करी की घटनाएं आम हैं।इसी क्रम में जोगबनी और कुआरी रामपुर क्षेत्र से शराब बेचने तथा अवैध रूप से शराब का सेवन करने के आरोप में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।रानीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सबसे बड़ी सफलता मिली। यहां पचीरा और बैरगाछी इलाके में ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 210 लीटर देसी शराब जब्त की गई। साथ ही, अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 5245 किलोग्राम महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में छिपकर चल रहे अवैध शराब के अड्डों पर एक बड़ा प्रहार है।उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण अररिया में शराब तस्करी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन ड्रोन सर्विलांस और लगातार छापेमारी से तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी के बावजूद अवैध कारोबार जारी है, लेकिन विभाग की सतर्कता से हजारों लीटर शराब हर साल जब्त हो रही है। अररिया जैसे सीमावर्ती जिलों में यह अभियान और मजबूत किया जा रहा है ताकि समाज को नशे से मुक्त रखा जा सके।
https://ift.tt/LxwtHeJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply