अररिया के रानीगंज मद्यनिषेध थाना क्षेत्र में रिश्वत मांगने का एक कथित ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। उत्पाद विभाग ने रानीगंज मद्यनिषेध थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी और सहायक अवर निरीक्षक (ASI) मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने दी। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष और ASI की आवाजें स्पष्ट रूप से पहचानी जा रही हैं। इसमें वे शराब पीने के आरोप में पकड़े गए लोगों से पैसे मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में धमकी दी जा रही है कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो केस बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। वीडियो में यह भी कहा जा रहा है, “पैसे दे दो, छोड़ देंगे, वरना पूरा केस बना देंगे।” प्राथमिक रिपोर्ट पटना मुख्यालय भेजने के बाद पद से हटाया मामला सामने आने के बाद उत्पाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। मद्यनिषेध इंस्पेक्टर राहुल दूबे को वीडियो की प्रारंभिक जांच सौंपी गई थी। जांच में वीडियो को प्रथम दृष्टया सही पाया गया और दोनों अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद प्राथमिक रिपोर्ट पटना मुख्यालय भेजी गई, जिसके आधार पर दोनों को पद से हटाया गया। भ्रष्टाचार और अनियमितता के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि विभाग भ्रष्टाचार और अनियमितता के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करता है। उन्होंने कहा कि वीडियो में सामने आई बातें अत्यंत गंभीर हैं। विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्रवाई और निलंबन की संभावना दोनों अधिकारियों को रानीगंज थाना से हटाकर अररिया मद्यनिषेध कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। स्थानीय लोग लंबे समय से मद्यनिषेध थाने में रिश्वतखोरी की शिकायत कर रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आगे की जांच के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और निलंबन की संभावना जताई जा रही है।
https://ift.tt/2QTNhuK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply