जिला नियोजनालय अररिया द्वारा बुधवार को एक दिवसीय मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, अररिया के कार्यालय प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें बेंगलुरु की यूनिफाइड एचआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्कैनर, पिकर और पैकर के पदों पर सीधी भर्ती करेगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास निर्धारित की गई है। यह जॉब कैंप पूरे बिहार के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए खुला है, जिसमें जिले या क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है। जिला नियोजनालय के अधिकारियों के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु में अच्छा वेतन, आवास सुविधा और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें आधार कार्ड (फोटोकॉपी), कम से कम चार पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार निबंधन फॉर्म (यदि पहले से पंजीकृत हों), 10वीं और 12वीं की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र (मूल और छाया प्रति) और बायोडाटा (दो-तीन प्रतियां) शामिल हैं। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई है। अधिकारियों ने सभी इच्छुक और पात्र बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर कैंप स्थल पर पहुंचें।
https://ift.tt/eqipBDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply