अररिया में उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग ने शराबबंदी कानून के सख्त क्रियान्वयन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए छापेमारी अभियान में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और किण्वित जावा महुआ भी जब्त किया गया। विभाग ने इस अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। छापेमारी के दौरान शराब पीने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गईं। 1 लीटर अवैध देसी शराब और एक बाइक सहित गिरफ्तार किया अवैध शराब तस्करी और निर्माण के खिलाफ भी सघन कार्रवाई की गई। फारबिसगंज के घोराघाट निवासी बबलू कुमार को सोनामनी जांच चौकी के पास से 2 लीटर अवैध देसी शराब और एक बाइक के साथ पकड़ा गया। इसी तरह, अररिया के तरावाड़ी निवासी सरलू कुमार मंडल और सिकटी प्रखंड के कुआं पोखर निवासी श्याम मंडल को 1 लीटर अवैध देसी शराब व एक बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। 220 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की गई सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई ड्रोन सर्विलांस के जरिए हुई। टीम ने अररिया के रहमतनगर और मटियारी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से छापेमारी की, जहां अवैध शराब निर्माण के एक बड़े अड्डे का पता चला। मौके से 5150 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया, जबकि 220 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की गई। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ऑपरेशन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अभियान में अररिया मद्यनिषेध विभाग की महिला अवर निरीक्षक पूजा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक सोनालाल कुमार, लाल जी कुमार (रानीगंज), चिंतामनी पासवान (सोनामनी जांच चौकी) और अजय कुमार (सोनामनी जांच चौकी) के नेतृत्व में टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। सशस्त्र बल के जवानों की मौजूदगी में यह ऑपरेशन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी के बावजूद अवैध तस्करी और निर्माण की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उत्पाद विभाग की ऐसी कार्रवाइयां शराब माफियाओं में हड़कंप मचा रही हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
https://ift.tt/ljy9mTW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply